राजगढ़ (प्रेम वर्मा)। ज़िले के नरसिंहगढ़ के हिनोती ग्राम के एक सपेरे ने इंदिरा आवास योजना की राशि नहीं मिलने से परेशान होकर जनपद पंचायत कार्यालय में जहरीले साँप छोड़ दिए।
बाद में उसने साँप तो वापस पिटारी में रख लिए लेकिन चेतावनी दे दी की अगर जल्दी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से आएगा और साँपो को छोड़ देगा साँप छोड़े जाने से काफी देर तक जनपद परिसर में अफरा तफरी मच गई थी ।
हिनोती ग्राम के सपेरे जयसिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले जनपद कर्मचारियों ने मकान मंजूर करने के लिए उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और उसके जाली दस्तखत कर राशि निकालकर खा गए वर्षा में उसके घर में पानी घुस जाता है इससे उसके बच्चे और पालतू साँपो को परेशानी आती है अगर उसे राशि मिल जाती तो वह अपना मकान ठीक करवा लेता लेकिन ऐसा नहीं हो सका।