भोपाल। संविदा शिक्षक व्यापम पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण लगभग 5 हजार अभ्यथींयो को आंशिक कागजी त्रुटि के नाम पर चयन प्रक्रिया से वंचित रखा गया था। अब ऐसे अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में अवसर देने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये हैं।
अध्यापक मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग 1, 2 व 3 में पात्रता परिक्षा में चयन के बाद नियुक्ती प्रक्रिया मे शामिल नही हो सके अभ्यर्थीयो के लिये विभाग ने जनपद पंचायत व जिलापंचायत मे दस्तावेज परीक्षण के लिये 15 से 17 जुलाई तक उपस्थित होकर परीक्षण कराने का समय घोषित किया है, साथ ही 29 से 31जुलाई के बीच एमपी आनलाईन के माध्यम से खालीपदों पर च्वाईस फिलींग करनी होगी।
6अगस्त को चयन सूची जारी होगी !जिला ओर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद इन्हे नियुक्ती देंगे साथ ही विभाग ने नियुक्ती अधिकारियो को निर्देश दिये है कि उन
अभ्यर्थीयो को प्राथमिकता देना है जिनके दस्तावेजो मे त्रुटीयाँ थी!
मनोज मराठे
9826699484