भोपाल। अपना प्रदेश नंबर 1 हो गया है, लेकिन अभी भी यहां से भूखे नंगे लोग देश के दूसरे शहरों में जाकर चोरियां कर रहे हैं। पेट भरने के लिए शादियों में घुस जाते हैं और रोटियां चुराते हैं। छोटी छोटी चोरियां करते करते एक परिवार शातिर चोर गिरोह बन गया।
चंडीगढ़ पुलिस ने शादी व अन्य समारोहों में जेवरों और नकदी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 11 सदस्यीय गिरोह का चंडीगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन आरोपियों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और दो दंपति शामिल हैं। पुलिस ने इन सबको मनीमाजरा के एक लॉज से गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करते हुए चारों महिलाओं समेत पांचों बच्चों को न्यायिक हिरासत में बालसुधार गृह भेज दिया जबकि दो आरोपियों को पुलिस कल जिला अदालत में पेश कर उनके रिमांड की मांग करेगी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए दंपतियों की पहचान मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले सारिका पत्नी आनंद तथा निमर्ती पत्नी नरिंद के अलावा दो अन्य महिलाएं शानू व अंजलि के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि नौकरी की तलाश में ये लोग दिल्ली से होते हुए यहां जा पहुंचे। नौकरी नहीं मिली तो पेट भरने के लिए शादियों में खाना खाने लगे, फिर अगले दिन के लिए खाना चुराने भी लगे। कई बार पकड़े गए, लोग चोर कहते थे तो फिर जेवरों और पैसों की चोरी करना भी शुरू कर दिया।