राधेश्याम मारू। मप्र जनस्वास्थ्य रक्षक संघ के मंदसौर जिला संयोजक योगेश जोशी एवं जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मण्डलोई के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य रक्षकों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया से मुलाकात की एवं ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में जनस्वास्थ रक्षकों ने मांग की कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में जनस्वास्थ्य रक्षकों को उचित सम्मान एवं ग्रामीण अंचलों में उनकी पदस्थापना के नये अवसर प्रदान करवाये जावे।
जनस्वास्थ्य रक्षकों का कहना है कि प्रदेश के 52000 जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अनाथ बना दिया हैं। अनेकों बार अनुनय विनय करने के बाद भी इस सरकार के उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हर समय जन स्वास्थ्य रक्षकों का शोषण किया गया है। इससे जनस्वास्थ्य रक्षकों में भारी आक्रोश है।
प्रदेश की सरकार के आश्वासनों से जन स्वास्थ्य रक्षक ऊब चुके है। अब समस्त जन स्वास्थ्य रक्षक कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे है। चूंकि जन स्वास्थ्य रक्षक योजना कांग्रेस पार्टी की ही देन है इस नाते भी वर्तमान भाजपा सरकार इसे दोहरी मानसिकता के रूप में ले रही है।
श्री मण्डलोई ने मांग की कि जन स्वास्थ्य रक्षकों को स्वास्थ्य सेवाओं में लेकर के जन स्वास्थ्य रक्षकों के साथ न्याय किया जावे। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य रक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार, रामप्रसाद सूर्यवंशी, कमलेश आर्य, धर्मेन्द्रसिंह राठौर, द्वारका प्रसाद शर्मा, अकरम खान, हनुमंतसिंह चैहान, जितेन्द्र पुरोहित, संदीप जैन, रामलाल सिसौदिया, महेश ठाकुर, सहित जिले से आये कई जन स्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे।