पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) की मझगवां खदान से निकला 8.71 कैरेट वजन का हीरा 33 लाख 27 हजार रुपए में बिका है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सम्पन्न हुई नीलामी में 6418.94 कैरेट वजन के हीरे रखे गए थे जिनमें 4826.14 कैरेट वजन के हीरों की रिकार्ड बिक्री हुई है।
नीलामी में हुई हीरों की इस बिक्त्री से एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को 6.10 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना मझगवां के महाप्रबंधक सी.ई. किन्डो ने .यूनीवार्ता. को बताया कि नीलामी में 4826.14 कैरेट के हीरों की 6.10 करोड में बिक्त्री हुई जो एनएमडीसी मझगवां पन्ना के इतिहास में सर्वाधिक है। इसके पूर्व एक ही दिन में 6 करोड़ रुपए से अधिक के हीरों की बिक्री कभी नहीं हुई।
उन्होने बताया कि नीलामी में रखे गए हीरों में सबसे बडा उज्जवल किस्म का हीरा 8.71 कैरेट वजन का था जो 33 लाख 27 हजार 220 रुपए में बिक्रय हुआ। इस हीरे को 3 लाख 82 हजार रुपए प्रति कैरेट की दर से बेचा गया है। इस नीलामी में मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान उत्तरप्रदेश प्रदेश एवं महाराष्ट्र के हीरा व्यापारियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।