भोपाल। मप्र युवक कांग्रेस की बूथ कमेटियों के चुनाव 28 जुलाई से दो अगस्त तक होंगे। भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव के लिए सदस्यता भर्ती के बाद 4 से 10 जुलाई तक इसकी छानबीन का काम भी पूरा कर लिया है।
प्रदेश चुनाव अधिकारी बीएम संदीप ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सदस्यता भर्ती की छानबीन के शुरू होते ही मप्र युवा कांग्रेस की सभी स्तर की इकाइरयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सदस्यता भर्ती की छानबीन के बाद अब युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
प्रदेश में प्रथम चरण में बूथ स्तर की कमेटियों के चुनाव होंगे। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद बूथ स्तर पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों की छानी होगी और इस पात्र पाए जाने वाले उम्मीदवार ही चुनाव के लिए योग्य माने जाएंगे। बूथ स्तर के चुनाव के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह में विधानसभा, लोकसभा और प्रदेश इकाईयों के चुनाव होंगे।