भोपाल। प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर ली है। अब उसने नया पांसा फेंका है। प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसोदिया का दावा है कि उनके पास 160 फूलछाप कांग्रेसियों की सूची है। ये वे लोग है जो पिछले दस साल में किसी न किसी तरह से सरकार से उपकृत हुए हैं।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सिसोदिया के ताजे बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और उसके दूसरे नेता हमेशा अपनी बैठकों में यह कहते हैं कि पार्टी में कई फूल छाप कांग्रेसी है। उन्होंने कहा कि भूरिया हमेशा इस बात से चिंतित रहते हैं।
सिसोदिया ने कहा कि उनके पास ऐसे फूल छाप कांग्रेसियों की सूची तैयार है। ऐसे लोगों की संख्या 160 है। उन्होंने कहा कि इन फूल छाप कांग्रेसियों ने भाजपा के 10 वर्षों में कांग्रेस नेताओं ने शराब ठेके, रेत ठेके विद्युत ठेके, एनजीओ और खदानों के ठेकों में करोड़ों रुपए कमाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोगों का रिकार्ड भाजपा के पास है।
सिसोदिया ने कहा कि अगर भूरिया चाहे तो उन्हें मध्यप्रदेश के सभी फूलछाप कांग्रेसियों की सूची दे सकते है। सूची में सभी के नाम, उनका व्यवसाय तथा करीब- करीब कितना लाभ कमाया होगा सभी स्पष्ट हो जायेगा। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें आशा है कि भूरिया तुरन्त हां कहेंगे ताकि सूची सार्वजनिक की जा सके।
इधर सिसोदिया के बयान से कांग्रेस में खलबली मची है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन महामंत्री रामेश्वर नीखरा सिसोदिया के इस बयान से बेफिक्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले झूठ बोलने में माहिर है।
ऐसी कोई सूची नहीं है। इनकी बातों में कोई दम नहीं है। भ्रामक प्रचार करना इनकी आदत में शुमार है। ऐसी बेकार की बातों को न हम गंभीरता से लेते हैं और न कांग्रेस। नीखरा ने कहा कि ये उन लोगो को भी फूल छाप कांग्रेसी बताने की कोशिश कर रहे हैं जो ईमानदारी से काम कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार के समय भाजपा के लोग काम नहीं करते थे। कोई किसी को उपकृत नहीं करता।