भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 11021.75 रुपये का कर्ज है। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने राज्य विधानसभा में कांगेस के रामनिवास रावत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 31 मार्च 2013 की स्थिति में मध्यप्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 11021.75 रुपये का कर्ज है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2013 की स्थिति में मप्र शासन पर 80 हजार 16 करोड रुपये का अनुमानित कर्ज है, जबकि 31 मार्च 2009 की स्थिति में कर्ज की राशि 54 हजार 911 करोड रुपये थी.
वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012-13 में इस कर्ज पर किश्त के रुप में 3583.94 करोड रुपये एवं 4796.15 करोड रुपये ब्याज के रुप में अदा किये गये.