अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर में 10 जुलाई की रात को हुये केवई नदी के पुल पर हुये इशु अग्रवाल हत्याकांड मे घटना के तीन दिनो तक पुलिस के हाथ खाली रहने के बाद मामले की गंभीरता व क्षेत्र मे बढते जनाक्रोश को देखेते हुये शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा स्वंय घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये, थाने मे जनप्रतिनिधियो व पत्रकारो से चर्चा की एवं हत्यारे पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया।
नगर के सैकडो युवाओ द्वारा शांति के साथ रैली निकालकर पुलिस महानिरीक्षक को थाना मे ज्ञापन सौपते हुये हत्यारो के जल्द से जल्द पकडे जाने की मांग की इस दौरान पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, उपपुलिस अधीक्षक आभा टोप्पो, एसडीओपी जेबीएस चन्देल सहित थाना प्रभारी उपास्थित रहे।
मृतक का पर्स एंव घडी भी गायब
मृतक का पर्स एंव घडी गायब है जिसकी जानकारी चौथे दिन पता चली अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी नही बता पाने के कारण ऐसा हुआ। पुलिस ने क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि हत्या से जुडी कोई भी जानकारी देनो चाहे तो पुलिस को दे बताने वाले का नाम गोपनीय रख जायेगा।
जॉच के लिये बनाई विशेष टीम
पुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि मामले की जॉच एक-एक बिन्दुओ को जोडकर की जा रही है जिसके लिये जिले के विभिन्न थानो से पुलिसकर्मी की टीम बनाई गई है जिसमे एसआई सुन्दर लाल तिवारी, पंकज दीवान, एएसआई सरनाम सिंह,रामलाल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विनोद द्विवेदी आरक्षक संजय शाह, आरक्षक उमेश राठौर को शामिल किया गया है। वही नागरिको व पत्रकारो की मांग पर नगर के पूर्व थाना प्रभारी छोटेराजा पटेल एंव उमारिया जिले मे पदस्थ हरिशंकर शुक्ला को शामिल किया गया।
एक लाख का ईनाम घोषित
जघन्य हत्या के मामले का खुलासा ना होने पर हत्यारे व मामले के बारे मे सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक द्वारा जहा पूर्व मे पॉच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई वही उसे बढाकर एक लाख कर दिया गया जिसमे 25 हजार प्रशासन द्वारा व 75 हजार नागरिको द्वारा दिया जायेगा।
रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक के आने पर मृतक के मित्रो व नागरिको द्वारा अपने हाथो मे इसांफ की मांग, हत्यारे की गिरफ्तारी सहित मृतक के फोटो जैसे पोस्टर बनाकर पुलिस महानिरीक्षक के सामने एकत्र होकर ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया इशु अग्रवाल की नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्रवासी स्तबध है सभी के दिलो मे भय की लकीर खिच गई है पुलिस द्वारा मामले मे कोई भी सही जानकारी नही दी जा रही है वही पूर्व मे भी हुये कुछ वारदातो की गुत्थी ना सुलझा पाने के कारण नागरिको मे पुलिस के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बार्डर पर होने के कारण केवई बैरियर पर नई चौकी खोले जाने की मांग की।
थाना प्रभारी को फटकार
नागरिको ने आईजी श्री शर्मा से चर्चा के दौरान बताया कि घटना स्थल का क्षेत्र असमाजिक तत्वो के लिये जाना जाता है जहा पूर्व मे भी एक व्यापारी के साथ लूटपाट हो चुकी है साथ ही केवई बैरियर मे २४ घंटे अवैध शराब की बिक्री की जाती है जिसमे पुलिस का सरंक्षण प्राप्त है नागरिको की शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी को जमकर लताडते हुये तत्काल सभी शराब के ठीहो मे कार्रवाई कर अवैध शराब की बिक्री बंद कराने का निर्देश देते हुये बेचे जाने पर शराब ठेकेदार के खिलाफ भी मामला पंजीबद्व किया जाये।
इनका कहना है
मेरे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ मृतक के परिजनो से बात की गई है एक-एक बिन्दु को लेकर जॉच की जा रही है पूरे मामले की निगरानी स्वंय मेरे द्वारा की जा रही है, पुलिस को जॉच मे सहयोग करे मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा।
वेदप्रकाश शर्मा
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल
