मंडला। आज मुख्यमंत्री द्वारा झाबुआ में आम सभा को संबोधित करते हुए अध्यापकों को शिक्षकों के समान वेतन, (समान कार्य का समान वेतन) देने को सैद्धान्तिक समहति सरकार में बन गई है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच से की लेकिन बढ़े हुए वेतन का लाभ किश्तों में देय होगा।
इस संबंध में अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ने वेतन वृद्धि को सरकार के समक्ष अधिकत्तम दो किश्तों में देने का प्रस्ताव शासन के समक्ष रखा है। विदित हो कि अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के फरवरी मार्च में किए गए आन्दोलन के चलते समान कार्य का समान वेतन देने का मन बना लिया था। अब मुख्यमंत्री जी के द्वारा विधिवत घोषणा किए जाने पर अध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
राज्य अध्यापक संघ के डी. के. सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया, शिवशंकर पाण्डे, देवेन्द्र चैरसिया, सतीश शुक्ला, भागवत सिंगौर, देवेन्द्र कछवाहा, श्रीमती आभा दुबे, सुनील नामदेव, संजीव दुबे, गंगाराम यादव, नन्दकिशोर मार्को, मंशाराम झारिया, नरेन्द्र चैहान, अजय मरावी, राकेश जायसवाल, राजकुमार रजक, मोहन यादव, संजीव सोनी, कमल किशोर साहू, ऋचा श्रीवास्तव, मृदुला चैरसिया, श्रीमती प्रतिभा पटैल, कुमारी अपूर्णा तेकाम, कुमारी लता गुरवानी, मंजरी दुबे, उषा ठाकुर, शाहीना अभित गुप्ता, सुभाष सिंगौर, खेमचन्द, पुरूषोत्तम, सुशील हरदहा, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।