अध्यापक मोर्चा का 1 जुलाई से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित: मनोज मराठे

0
भोपाल। पिछले तीन माह से अध्यापकों को समान कार्य समान वेतन क्रमोन्नति वेतन सेवा शर्ते व स्थानांतरण नीति को लेकर चली आ रही रस्सा कशी को आज झाबुआ में मुख्यमंत्री ने समान कार्य समान वेतन कि सैद्धांतिक घोषणा कर विराम दे दिया। जिससे अध्यापको में हर्ष है।

उक्त विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुये अध्यापक संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संरक्षक श्री मनोज मराठे ने बताया कि पूरे प्रदेश में अध्यापकों को माननीय मुख्यमंत्री छतरपुर से खरगोन, नीमच, मंदसौर और अंत में छिंदवाड़ा में 22 जूलाई गुरूपूर्णिमा को समान कार्य समान वेतन छत्तीसगढ़ से अच्छा देने की बात कही पर घोषणा नही करने से अध्यापको में उदासिनता और रोष काफी बढ चुका था जिसे लेकर अध्यापक मोर्चे के प्रदेश प्रमुख मुरलीधर पाटिदार और संरक्षक मनोज मराठे ने जूलाई से पूर्व मुख्यमंत्री घोषणा करें नही तो 1 जुलाई से अध्यापक करेगे तालाबंदी की घोषणा कर दी थी।

इस बीच 28 जून को झाबुआ में अटल योजना का शुभारंभ करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सैधांतिक घोषणा करते हुए कहा कि अध्यापकों को शिक्षाकर्मी से अध्यापक बनाया वेतन बढाया और 22 जूलाई गुरूपूर्णिमा के दिन हम समान कार्य समान वेतन के आदेश जारी कर देंगे। वेतन हम एक साथ नही देकर किश्तों में देंगे जिसकी विधिवत आदेश की घोषणा 22 जूलाई को करेंगे।

उक्त जानकारी दूरभाष पर अध्यापक कोर कमेटी के दिनेश साल्वी और झाबुआ अध्यापक संघ के अध्यक्ष श्री पंवार ने दी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समान कार्य समान वेतन की घोषणा पहली बार मंच से करने पर जुलाई से अध्यापक मोर्चे के प्रदेश प्रमुख मुरलीधर पाटिदार व संरक्षक मनोज मराठे ने तालाबंदी आंदोंलन को स्थगित करने की घोषणा की है।

भोपालसमाचार.कॉम का माना आभार
श्री मराठे ने मुख्यमंत्री द्वारा आज कि गई घोषणा को लेकर आज दिनांक तक आंदोलन स्थगित होने से लेकर पूरे प्रदेश में मात्र भोपाल समाचार द्वारा ही हमारी समस्याओ और मांगो को लेकर लगातार चाहे छंठवा वेतनमान का फार्मूला हो या मुख्यमंत्री को भेजा कोई ज्ञापन और किसी आम अध्यापक का कोई खुला खत हो हमेशा निष्पक्षता से व दबंगता से प्रकाशित किया है जिसे लेकर पिछले तीन माह से आंदोलन की भावना जाग्रत हो रही थी।

इस बीच कल भोपाल समाचार ने '1 जुलाई से तालाबंदी करेंगे आध्यापक' प्रकाशित समाचार से प्रशासन व सरकार में खलबली मची। अध्यापकों द्वारा प्रदेश भर में कहा जा रहा है कि उक्त प्रकाशित समाचार के बाद ही देंगे और दे देंगे कहने वाले मुख्यमंत्री जी ने अचानक झाबुआ में समान कार्य समान वेतन देने की घोषणा की जिससे प्रदेश भर के अध्यापको में हर्ष है व अध्यापको ने मुख्यमंत्री व मोर्चे प्रमुख मुरलीधर पाटीदार का आभार माना।

श्री मराठे ने कहा कि किश्तों में किस प्रकार वेतन देंगे सेवा शर्ते क्या होगी वरिष्ठ अध्यापको का प्रमोशन स्थानांतर नीति आदि को लेकर सरकार से संपर्क मोर्चा बनाये हुये है व श्री पाटिदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री व जिम्मेदार अधिकारीयों से सेवा शर्त व अन्य बातो को लेकर भेट करेगा आगे कि जानकारी उसी के बाद मिलेगी।

आपका
मनोज मराठे
संयुक्त अध्यापक मोर्चा संरक्षक
मोबाइल 9826699484

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!