दमोह। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय अघ्यक्ष मनोहर दुबे ने बताया कि आज मुख्य मंत्री ने झाबुआ में अघ्यापकों को तीन किस्तों में समान कार्य समान वेतन देने की घोषणा की है जिससे अघ्यापकों में खुशी की लहर दौडी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 27 जून को संघ का एक प्रांतीय दल जिसमें राकेश पाण्डे, जगदीश सिंह, आशी शर्मा, अखलेश चौहान ने मुख्यमंत्री जी भेंट कर समान कार्य समान वेतन की घोषणा एवं अन्य मुददों पर चर्चा की थी।
झाबुआ जिले में आयोजित अटल ज्योति योजना के शुभारम्भ के दौरान मंच से मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा से अध्यापक बेहद खुश है। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्याक्ष अभय भटट,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर,प्रवक्ता शैलैन्द्र जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस, केविनेट मंत्री जयंत मलैया, मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जबेरा विधायक दशरथ सिंह, हटा विधायक श्रीमति उमा देवी खटीक को इस घोषणा पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र भान पटैल,रूद्रप्रकाश अवस्थी,रीतेश दुबे, क्ष्णा तिवारी, ललित दीक्षित, नरेन्द्र सिंह, संजय गांगरा, रिजुल तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही शीध्र आदेश जारी करने की शासन से मांग की है।
अभय भटट
प्रांतीय उपाध्याक्ष
9424477431