भोपाल। सपने तो सपने होते हैं, कुछ सामान्य जो सभी देखते हैं तो कुछ असामान्य जो कुछ चुनिंदा लोग ही देखा करते हैं। भोपाल का 23 वर्षीय युवा कबीर कुमार ने भी कुछ असामान्य सपना देखा है। वो डायरेक्टर बनना चाहता है और इस दिशा में काफी समय से काम भी कर रहा है। कबीर ने न्यू डांसर्स के लिए फ्री वीडियो ट्यूटोरियल Step By Step तैयार किया है जो अगले सप्ताह लांच होने जा रहा है।
डायरेक्टर कबीर कुमार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि पूरे भारत के सेंटर में बसे भोपाल में अपार संभावनाएं हैं। अब यहां वॉलीवुड भी आकर जम चुका है। कलाकारों की यहां कोई कमी नहीं है, लेकिन डांसर्स थोड़े कम पड़ जाते हैं। बस इसीलिए Step By Step को तैयार किया गया है।
कबीर ने बताया कि यह न्यू डांसर्स के लिए एक फ्री वीडियो ट्यूटोरियल है जिसे ऐथोनी ने प्रेजेंट किया है। इसमें डांस की कई स्टेप्स को कुछ इस तरह प्रजेंट किया गया है कि यूथ उसे फालो करके अच्छे डांसर बन सकते हैं।
कबीर का कहना है कि इस वीडियो एल्मब में 'ऐंथोनी' का टारगेट पैसा बनाना नहीं है, बल्कि भोपाल के यूथ को डांस की फील्ड में स्टेबलिश कर देना है।
फिलहाल देखिए Step By Step का प्रोमो वीडियो