भोपाल। मात्र 14 महीनें में डेढ़ गुना रिफंड करने का दावा करने वाली कंपनी mexa profit marketing के मालिक मुकेश पाटिल को रिमांड पर लेने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया है। खासबात तो यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी उसके शिकार लोग अभी तक पुलिस के संपर्क में नहीं आए हैं।
विवेचना अधिकारी एसआई उदयवीर सिंह ने बताया कि अभी तक एक ही फरियादी ने मुकेश पाटिल के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। जांच में कई और लोगों से मुकेश द्वारा ठगी किए जाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई फरियादी शिकायत करने नहीं आया है। ज्ञात हो कि मुकेश पाटिल ने ग्राम आमला निवासी मनोहर सिंह मीणा से वर्ष 2009 में अपनी कंपनी में कम दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर सवा लाख रुपए जमा कराए थे।
मुकेश ने मैक्सा प्राफिट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी। मुकेश इसी कंपनी में लोगों के पैसे जमा कराता था। इतना ही नहीं वह जमीन में निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लेकर मुकर जाता था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस की पूछताछ में कुछ और मामलों का खुलासा हो सकता है।