यहां तो मजाक बन गई है मुख्यमंत्री की जनसुनवाई

गैरतगंज/राकेश गौर। रायसेन जिले के विकासखंड गैरतगंज में मुख्यमंत्री की जनहितैषी
कार्यक्रम जनसुनवाई को खुद प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी माखौल उडा रहे है। मुख्यमंत्री  जहां इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पुरजोर कोशिशें कर रहे है और इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और उससे लोगो को मिल रहे लाभ पर वाहवाही लूट रहे है लेकिन कुछ स्थानों पर ये कार्यक्रम अधिकारियों की बेरूखी का शिकार है।

रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के अंतर्गत मंगलवार को होने वाली खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम चंद विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ही समपन्न हो रहा है। शासन की इस जनहितैषी कार्यक्रम का अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई का माखौल उडाया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगो का शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई से विष्वास उठता जा रहा है।

आमजन को लाभ पहुंचाने के मन से षासन द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत प्रत्येक मंगलवार को की गई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारीयों को 2 घंटे के लिए उपस्थित होने के निर्देष है। आपातकाल की स्थिति में ही जनसुनवाई कार्यक्रम से कोई भी विभाग का अधिकारी गैर मौजूद रह सकता है। इसके बाद भी उसके विभाग के किसी कर्मचारी को विभाग के प्रतिनिधी के रूप में उपस्थित होने के निर्देष है। परन्तु शासन के इन निर्देषों का नगर के कई विभागों के अधिकारी माखौल उडा रहे है। 

मंगलवार को हुई जनसुनवाई कार्यक्रम जनपद सीईओं वेदमणि मिश्रा एवं चंद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में समपन्न हुई। वही नगर के महत्वपूर्ण विभाग षिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता एवं विपणन विभाग,नगर परिषद गैरतगंज, कृषि उपज मंडी,पुलिस विभाग, पषुचिकित्सालय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों से कोई नही आया। ग्राम गढी से खेमचंद चैरसिया, गैरतगंज के राम बाबू ने बताया कि कई विभागों के अधिकारी स्वयं नही आते अपने प्रतिनिधी को भेज देते है जिसके कारण मौके पर समाधान नही हो पाता है। 

विगत तीन माह से जनसुनवाई में मुख्य विभाग के अधिकारी मौजूद नही रहते। जिसके कारण आवेदक जनसुनवाई में अपनी समस्याऐं लाने से परहेज करने लगे है। वही निराकरण के नाम पर गैरतगंज की जनसुनवाई की स्थिति भी शून्य है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!