भोपाल। कटनी विधायक संजय पाठक भले ही मध्यप्रदेश से भेजे गए कांग्रेस राहतदल के सदस्य बतौर उत्तराखंड में हैं, परंतु वे फंसे हुए यात्रियों को बचाने का ढोंग नहीं बल्कि काम कर रहे हैं। अब तक तो अपने निजी हेलीकॉप्टर से 14 लोगों को बचाकर ला चुके हैं।
कांग्रेस विधायक संजय पाठक ने बताया कि वो लगातार मदद में जुटे हुए हैं एवं उनका टारगेट कोई पॉलिटिकल लाभ उठाना नहीं है, बल्कि उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करना है।
श्री पाठक ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए चार हेलीकॉप्टर्स में से एक तो दिल्ली में ही खड़ा है जबकि एक अन्य देहरादून से उड़ान ही नहीं भर पा रहा। वो खराब हो गया है।
खैर, सरकारी हेलीकॉप्टर्स का हाल जो भी हो, कम से कम मध्यप्रदेश से एक विधायक तो ऐसा निकला जो सचमुच फंसे हुए यात्रियों की बिना पहचान के मदद किए जा रहा है।