भोपाल। तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान सिक्युरिटी गार्ड ने आखिर फांसी लगा ली। उसकी जेब से राशन की सूची और हाजिरी रजिस्टर के पन्नों की फोटो कॉपी थी। वह कई दिनों से पैसों के लिए परेशान था, घर में खाना बनाने तक की दिक्कत आ गई थी।
वह सिक्युरिटी कंपनी के आफिस में अपने वेतन के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा था। पुलिस के अनुसार किरण नगर निवासी परमेश्वर पुत्र महासिंह (20) मूलत: डिंडोरी का रहने वाला था। जोकि स्टेट बैंक आफ बड़ौदा की भेल स्थित पटेल नगर शाखा में सिक्युरिटी गार्ड था। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात परमेश्वर ने भेल प्रशासक कार्यालय के सामने स्थित एक पेड़ से फांसी लगा ली। सुबह 4.30 बजे गेट नं. 5 स्थित एसबीआई एटीएम के गार्ड खुशीलाल ने पेड़ से शव की सूचना पिपलानी थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।