भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने चुनावी वैतरणी पार करने के लिए, हर आस्थावान की जुबान पर रहने वाले मंत्र ओम नम: शिवाय का भी राजनीतिकरण कर डाला। मिशन-2013 को साधकर राज्य में जीत हैट्रिक लगाने का सपना देख रही भाजपा ने कार्यकर्ताओं को ओम नमो शिवाय महामंत्र दिया है।
इसमें ओम का मतलब कार्यकर्ता, नमो का मतलब नरेंद्र मोदी और शिवाय का अर्थ शिवराज सिंह चौहान है। भाजपा इस महामंत्र के जरिये मध्य प्रदेश में सत्ता हथियाने के लिए तीसरी पारी खेलेगी।
चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने यह मंत्र देते हुए कहा कि इसी के जाप से सभी समस्याओं का समाधान होगा। बैठक में यह भी संकेत दिया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भी प्रचार-प्रसार करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से सचेत रहने की सलाह दी। पार्टी को हर मतदान केंद्र तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कहा गया है। मतदान केंद्र पर सौ-सौ मतों का प्रभार एक कार्यकर्ता को सौंपकर उसे स्मार्ट फोन से सुसज्जित किए जाने की योजना है। इसके जरिये पार्टी पोलिंग बूथ और मतदाता से जुड़ सकेगी।