भोपाल। मंडला से पत्रकार दीपक ताम्रकार द्वारा उठाए गए मामले में अंतत: असर हुआ और 'अजीब किस्म' की बीमारी से ग्रस्त नंदा परिवार के महेश को जबलपुर रिफर कर दिया गया। सनद रहे कि दिनांक 11 जून को भोपालसमाचार.कॉम में 'मेडीकल साइंस के लिए चैलेंज: बच्चे होते ही तिल-तिल मरने लगते हैं इस परिवार के लोग' शीर्षक के साथ यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।
इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद दूसरे मीडिया संस्थान एवं पॉलिटिकल लीडर्स भी एक्टिव हुए। मीडिया का प्रेशर बना तो अंतत: राज्यमंत्री देवी सिंह सैय्याम ने मामले का संज्ञान लिया और उनकी लीडरशिप में आज सुबह महेश को गाँव के सरपंच मणिराम जिला अस्पताल लेकर पंहुचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद इस गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए जबलपुर मेडिकल भेजा गया।