भोपाल। बादल फटने से गंगोत्री में आई बाढ़ में मप्र के कई श्रद्धालु फंस गए है। सारंगपुर से विधायक गौतम टेटवाल भी बाढ़ की चपेट में आए गए हैं जबकि उनके पिता की मौत हो गई है। इसको लेकर मध्यप्रदेश शासन उत्तराखंड सरकार के लगातार संपर्क में है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड के हालातों पर नजर रखें और मप्र के श्रृद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटाएं। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के कई लोग केदारनाथ में फंस गए हैं।