5 जुलाई को रीवा से शुरू होगा अन्ना की जनतंत्र यात्रा का पांचवा चरण

भोपाल। पांच राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरांचल एवं उत्तरप्रदेश की यात्रा पूरी करने के बाद अन्ना की जनतंत्र यात्रा 5 जुलाई को मध्यप्रदेश में रीवा से प्रारंभ होगी एवं 8 जुलाई को सिवनी पहुंचेगी। सिवनी में उनकी आमसभा को लेकर भव्य तैयारियों का दावा किया गया है।

सिवनी में जनतंत्र यात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनतंत्र यात्रा के प्रदेश संयोजक डा.सुनीलम विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध लोगों ने अन्ना की जनतंत्र यात्रा का स्वागत उत्साह पूर्वक किये जाने का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे, पूर्व जनरल बी.के.सिंह, बर्ल्ड सूफी काउन्सिल के अध्यक्ष सूफी जिलानी, पूर्व सांसद एवं चौथी दुनिया के सम्पादक संतोश भारतीय, किसान नेता विनोद सिंह 8 जुलाई की शाम को सिवनी आयेगी। जबलपुर से जिले में प्रवेश के समय यात्रा का धूमा, छपारा, लखनादौन एवं मण्डोल में स्वागत किया जाने एवं रात्रि बिश्राम के बाद छिंदबाड़ा रवाना होते समय लखनबाड़ा में यात्रा का स्वागत कर विदा किये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

डा.सुनीलम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार अन्ना आन्दोलन के सामने सरकार और संसद को झुकना पड़ा। जनलोकपाल बिल पारित करने के लिये संसद में संकल्प पारित कर प्रधानमंत्री ने लिखित आश्वासन दिया गया, लेकिन इसके बावजूद जनलोकपाल बिल संसद में पारित नहीं किया गया,तब अन्ना जी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर जनसंसद आयोजित कर सरकार पर बिल पारित करने के लिये दिल्ली में जनसंसद का आयोजन करेंगे।

जनसंसद दिल्ली मे अक्टूबर माह में आयोजित की जायेगी। डा.सुनीलम ने बताया कि अन्ना जी और साथियों द्वारा संसद और जनप्रतिनिधियों को जबावदेह बनाने के लिये 25 सूत्रीय कार्यक्रम तय किया है। अन्ना जी चाहते हैं कि संसद में ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के एसे प्रतिनिधि चुनकर संसद में पहुंचे जो जनहितों के प्रति संवदेनषील एवं जनहितों के प्रति जबावदेह होकर 25 सूत्रीय मुद्दों के क्रियांन्वयन के प्रति समर्पित होंकर इनको लागू करने की पहल करें तथा अपना त्यागपत्र पहले से लिखित रूप  में सौंप दें,ताकि वादा खिलाफी करने पर जनता उन्हें बापस बुला सके।

अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा के संबंध में डा.सुनीलम ने बताया कि प्रदेषभर में जनतंत्र यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। अधिकतर जिलों में जनतंत्र यात्रा स्वागत समितियों का गठन कर आमसभा के लिये हाल बुक किये जा चुके हैं। यात्रा को लेकर पूरे प्रदेष में उत्साह का वाताबरण है,तथा अन्ना जी के 25 सूत्रीय कार्यक्रम को लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

डा.सुनीलम
09425109770
प्रदेश संयोजक
जनतंत्र यात्रा म.प्र.

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!