सुरेश नामदेव/पथरिया। जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत मिर्जापुर के ग्राम टीली में कुददा पटैल के कुऐं में बोर से दोपहर सें अचानक जहरीली गैस निकलने लगी जिससें कुददा पटैल उम्र 35 वर्ष, गोलू पटैल उम्र 14 वर्ष गभीर रूप से घायल हो गये।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पथरिया लाया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद सागर के लिये रिफर कर दिया गया। इसके साथ ही और भी लोग गैस के कारण बेहोश हो गये जो स्वास्थ केन्द्र में ही इलाज के बाद घर चले गये। वही घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोग अपनी अपनी व्यवस्था से वहां से सुरक्षित जगह पहुंच गये है।