भोपाल। सचिव जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण भोपाल) की कार शाहजहानाबाद इलाके में जोरदार धमाके साथ फट गई। उसके चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि पास बने एक मकान की दीवार ही दरक गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। दोनों गंभीर बताए जा रहे हैं।
दरअसल सचिव जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण भोपाल)लिखी हुई इस कार में अवैध रूप से गैसकिट लगी हुई थी और यह गैस रिफिल कराने के लिए ही शाहजहानाबांद इलाके में आर्इ् थी। कार में विस्फोट उस समय हुआ जब अवैध रूप से एलपीजी गैस रिफिल की जा रही थी।
परवलिया थानांतर्गत स्थित शेखपुरा गांव निवासी नवाब मियां (45) सोमवार दोपहर को शाहजहांनाबाद स्थित इस्लामी गेट के पास स्थित मैकेनिक की दुकान पर कार में गैस भरवाने आए थे। कार चूंकि परवलिया से चलकर आई थी, ऐसे में गैस भरते समय कार में लगी किट में अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया। कार पल भर में आग की लपटों से घिर गई। इस हादसे में कार में गैस भर रहा मैकेनिक बंटू (26वर्ष) और कार मालिक नवाब मियां बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
नवाब निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बंटू को हमीदिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कार में विस्फोट के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतनी जोरदार हुआ कि गैरेज से लगा हुआ नाजमा बेगम के मकान की दीवार में दरार आ गई।
कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग बुझाने के लिए मौके पर चार दमकल गाड़ियां पहुंची, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बताया गया है कि जो कार (एमपी04-एमएस 1689) क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी नंबर प्लेट पर सचिव जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण भोपाल) लिखा है।
बताया गया है कि मैकेनिक की दुकान का मालिक अफसर निवासी पीजीवी कॉलेज बैरसिया है। पुलिस ने मैकेनिक की दुकान से रसोई गैस के दो सिलेंडर भी बरामद किये हैं। इनमें से एक सिलेंडर आग लगने के कारण काला पड़ गया था।
