भोपाल। हाल ही में ग्वालियर में हुई भाजपा कार्यसमिति में भले ही उमा भारती को आमंत्रति ना करके शिवराज ने उमा के आत्मसम्मान की हत्या कर दी हो परंतु उमा आज टीकमगढ़ में उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने से नहीं चूकीं। इतना ही नहीं उमा ने उन्हें अपने घर भोपाल पर निमंत्रित भी किया।
दरअसल आज टीकमगढ़ में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ था। इस अवसर पर उमा भारती भी मौजूद थीं। उन्होंने भरे मंच से शिवराज सिंह चौहान का गुणगान किया। उमा ने इस बार उन लाइनों का कतई उपयोग नहीं किया जो वो मध्यप्रदेश में अक्सर बोला करतीं हैं।
आडवाणी के बाद अब उमा ने भी शिवराज सिंह चौहान का विकास का मसीहा घोषित किया एवं मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री भी। इतना ही नहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को अपने निवास पर भोपाल पर आमंत्रित किया एवं शिवराज सिंह ने भी भोपाल उमा के बंगले पर ही किया।
कुल मिलाकर कहीं धूप तो कहीं छांव का खेल लगातार जारी है। भाजपा में इन दिनों कौन हाथ में छुपा छिपाए किसके गले मिल रहा है, कहा नहीं जा सकता।