गैरतगंज। रायसेन जिले के थाना गैरतगंज के अंतर्गत ग्राम सतियाखेडी की एक नाबालिक युवती का एक शादी समारोह से चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद युवती के साथ अपहरणकर्ताओं द्वारा दुष्कृत किया गया। वही 10 दिनों बाद परिजनों ने अपहरण की गई लडकी को राजधानी में रिश्तेदार के मदद से खोज निकाला।
थाना गैरतगंज के एएसआई एससी मिश्रा ने बताया कि 22 मई को कस्बा गढी में एक शादी के कार्यक्रम में ग्राम सतियाखेडी अपने परिजनों के साथ आई एक 16 वर्षीय नाबालिक युवती अचानक गायब हो गई। जिसकी सूचना परिवारजनों ने पुलिस में दर्ज कराई।
रिपोर्ट के 10 दिनों बाद उक्त युवती को परिजनों ने भोपाल से खोज निकाला। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसमें लडकी के बयान के आधार पर ग्राम सतियाखेडी के ही चार युवक अल्तमष,समीर, राषिद एवं संतोष द्वारा उसका अपहरण कर लिया था। वही इनके द्वारा उसके साथ कई बार दुष्कृत भी किया गया।
पीडित नाबालिक युवती ने बताया कि चारों युवकों द्वारा उसे गढी से रात्रि में जबरतस्ती उठाया गया और विदिशा ले गए। वहां से इंदौर और भोपाल ले गए। जहां रिश्तेदार ने देख लिया। सूचना पर परिजनो ने भोपाल में युवती को अपने कब्जे में ले लिया। वही आरोपी मौके से फरार हो गए।
बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363,366 एवं 376 के साथ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की तस्दीक की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।