इछावर। अभी बारिश शुरू ही हुई है लेकिन इसी के साथ इछावर में पुल निर्माण कार्यो की पोल खुलना भी शुरू हो गई है कल हुई इस मानसून की पहली बारिश में ही एक साल पहले निर्मित हुआ पुल जमींदोज हो गया।
इछावर नगर के लोटनबड इलाके में लोगो को आवागमन की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए रपटे पर पिछले साल करीब आठ लाख रूपए की लागत से शासन द्वारा पुल निर्माण कराया गया था इस निर्माण कार्य के वक्त ही लोगों ने ठेकेदार पर गुणवत्ता को नजर अंदाज किए जाने की बात कही थी जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने अनदेखी कर दिया था एक साल के बाद ही कल लोगो के आरोप उस समय सही साबित हो गए जब पहली तेज बारिश में ही यह पुल पानी के साथ वह निकला।
सजंय वर्मा अंकित वर्मा भूरा वर्मा विनोद आदि नागरिकों का कहना है कि घटिया निर्माण के कारण ही पुल की यह दशा हुई है पुल के धराशाई होने के कारण सैकडो लोगों को अब फिर मुसीबतों का सामना करते हुए बारिश के चार माह गुजारने होगे।