भोपाल। वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी एवं 20 सूत्रीय क्रियान्वयन तथा वाणिज्यिक कर मंत्री राघवजी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को उसकी सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित समीक्षा करें और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करवायें।
राघवजी ने ओरछा में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर, वाणिज्यिक कर, योजना एवं सांख्यिकी, जन अभियान परिषद्, उप पंजीयक एवं विभागों की समीक्षा की। एक वर्ष पूर्व ही मंगा लें फाइल राघवजी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की फाईल एक वर्ष पूर्व ही मंगा लें और उस पर कार्रवाई शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि प्रति माह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची बनायें तथा आगामी तीन माह तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार रखें। वित्त मंत्री राघवजी ने कहा कि प्रत्येक माह की एक तारीख को उस माह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सम्मान सहित विदा करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विशेष संवेदनशीलता से कार्य किया जाये।