राप्रसे संवर्ग में 74 पदों का इजाफा

भोपाल। राज्य शासन ने मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग में 74 पदों का इजाफा कर दिया है। अब तक उपलब्ध कुल पदों की संख्या 700 से बढ़ाकर 774 निर्धारित कर दी गई है।

संवर्ग में राज्य निर्वाचन आयोग के लिए जिला स्तर पर सृजित दो पदों, राजस्व विभाग द्वारा सृजित नवीन अनुविभागों के लिए 33 पदों, अपर कलेक्टर के 10 पदों तथा नव गठित जिलों के लिए 12 पद तथा विभिन्न विभागों में निर्मित 28 सहित कुल 85 पदों को शामिल किया गया है।

11 पद संवर्ग से डिकेडर किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने पदों के निर्धारण के संबंध में अधिसूचना जारी 21 जून को जारी कर दी है। निर्धारित पदो में 15 अधिसमय वेतनमान, 39 वरिष्ठ प्रवर श्रेणी, 124 प्रवर श्रेणी, 209 वरिष्ठ श्रेणी तथा 387 पद कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान के लिए स्वीकृत किए गए हैं। विभाग के अनुसार पुनरीक्षित पद संख्या का विभाजन स्थायी और अस्थाई रूप से जिलों और विभागों के लिए भी किया गया है। जिलों के लिए ड्यूटी पद 456 तथा विभागों के 218 होंगे। 

प्रतिनियुक्ति रक्षि पद 55, प्रशिक्षण रहित 31 तथा अवकाश रहित 14 पद रहेंगे। इसी साथ विभाग ने जिलावार और विभागवार स्वीकृत पदों की संख्या भी निर्धारित कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 17 नवंबर 2006 राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग में पदो की संख्या 700 निर्धारित की गई थी। एक जिले में सबसे ज्यादा 18 पद इंदौर जिले के लिए निर्धारित किए गए हैं जबकि विभागों में सबसे ज्यादा 75 पद राजस्व विभाग के लिए निर्धारित किए गए हैं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!