भोपाल। जान अब्राहम और राइजिंग संस फिल्मस् के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'द ग्रेट इंडियन वेडिंग' के आडिशन भोपाल में चल रहे हैं। इस दौरान उन्हें 50 प्रतिशत कैरेक्टर तो मिल गए लेकिन 10 से 15 एजग्रुप के जूनियर और 80 साल की महिला कलाकार अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
होटल सिटी पैलेस में आडिशन के दूसरे दिन रविवार को तकरीबन 300 लोगों ने यहां आडिशन दिए, जिसमें शहर के यंगस्टर्स, महिलाएं एवं रंगकर्मी शामिल थे। कलाकार मनोज जोशी के समन्वय में इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्री जोगी ने लिए। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग भोपाल में होगी, जिसमें 80 प्रतिशत कलाकार भी भोपाल के होंगे।
समन्वयक मनोज जोशी का कहना है कि दूसरे दिन के आडिशन में 50 प्रतिशत कैरेक्टर मिल गए है, लेकिन 10 से 15 साल के बच्चों, समेत 80 साल के बुजुर्ग महिला कलाकार अभी नहीं मिल पाई हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल में सितंबर माह में शुरू होगी।