राजधानी में रायशुमारी के दौरान ही गुत्थम गुत्था हो गई कांग्रेस

0
भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए रायशुमारी करने पहुंचे कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष सोमवार को टिकट के दावेदारों ने शक्ति परीक्षण किया। इस दौरान नेताओं के समर्थक आपस में गुत्थम गुत्था हो गए। पर्यवेक्षक के सामने मारपीट हुई, टेबल-कुर्सियां फेंकी गईं। इस दौरान कई नेताओं के कपड़े फट गए।

इधर, रायशुमारी के दौरान सबसे ज्यादा दावेदारी मध्य और नरेला से हुई, जबकि सबसे कम मध्य विधानसभा से आई। सबसे कम दावेदारी इकलौता नाम उत्तर भोपाल से आरिफ अकील का रहा। इधर, कई नेता भीतर अपनी दावेदारी जता रहे थे तो समर्थक बाहर पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।

विधानसभा विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस आलाकमान ने भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए बरनाला (पंजाब) के विधायक केवल सिंह ढिल्लन को भेजा है।

ढिल्लन ने पहले दिन सोमवार को जवाहर भवन में नरेला, मध्य, उत्तर, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के लिए रायशुमारी की। यह रायशुमारी सुबह साढे नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चली। इस दौरान दावेदारों ने खुद को जिताऊ उम्मीदवार बताया। दिन भर शक्ति परीक्षण का सिलसिला जारी रहा और एक ही क्षेत्र के दावेदार आमने-सामने भी आ गए। इससे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई। नरेला से दावेदारी कर रहे सुनील सूद और मनोज शुक्ला के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की।

पर्यवेक्षक ने सूद को अपने कमरे में बुलाकर फटकार भी लगाई। शाम को पर्यवेक्षक के समक्ष पीसी शर्मा व आसिफ जकी समर्थक आपस में भिड़ गए। उनमें गुत्थम गुत्थी हुई। आसिफ सहित कुछ लोगों के कपड़े फट गए। इस दौरान टेबल- कुर्सियां भी फेंकी गई।

नरेला से सर्वाधिक दावेदार

सबसे ज्यादा दावेदारी नरेला विधानसभा क्षेत्र से हुई। इसमें सुनील सूद, मनोज शुक्ला, कैलाश मिश्रा, दीप्ति सिंह, मेहरुन्निसा परवेज, शाहजहां बेगम, जेपी धनोपिया, एसएम सलमान, शाहिद खान, अलीमउदीन, बाबू सालोमन, मो. सरवर ने अपने समर्थकों के साथ खुद को दावेदार बताया। एक अन्य प्रमुख दावेदार महेंद्र सिंह चौहान खुद पर्यवेक्षक के समक्ष नहीं पहुंचे, लेकिन उनके समर्थकों ने चौहान को जिताऊ उम्मीदवार बताया।

मध्य से भी कई उम्मीदवार

मध्य भोपाल विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा दो दर्जन नेताआ ने दावेदार की। इसमें पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, नासिर इस्लाम, प्रतिभा विक्टर, मो. सगीर, साजिद अली एडवोकेट, साजिद अली (राजीव गांधी कालेज), मुनव्वर कौसर, हैदरयार, निजामउदीन चांद,फारूक अली, अस्मत सिद्दीकी गुड्डू, जहीर अहमद, मो सगीर, कमीलउद्दीन सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी दावेदारी जताई। अल्पसंख्यक नेता शमीम अंसारी ने कहा कि पीसी शर्मा को अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन हासिल है।

दक्षिण-पश्चिम में भी कतार

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से पांच दावेदारों ने खुद को बेहतर दावेदार बताया। संजीव सक्सेना, मोनू सक्सेना, रवि सक्सेना,आभा सिंह, संतोष किशन कंसाना ने अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षक के सामने अपनी दावेदारी जताई।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!