भोपाल। शिवराज सरकार की आज हुई केबीनेट मीटिंग में मध्यप्रदेश में 12 हजार 600 संविदा शिक्षकों नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई। शीघ्र ही इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
मंत्रि-परिषद् ने वर्ष 2012-13 में उन्नत 100 हाई स्कूल तथा 300 हायर सेकेण्डरी स्कूल और वर्ष 2013-14 में उन्नत होने वाले 100 हाई स्कूल तथा 300 हायर सेकेण्डरी स्कूल में 12 हजार 600 पद की स्वीकृति का अनुमोदन दिया। इन पदों में प्राचार्य, संविदा शिक्षक वर्ग-1 एवं 2 के पद शामिल हैं। वाणिज्य संकाय के लिए शाला शिक्षक वर्ग-1 का एक पद भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्वीकृत किया गया है।