भोपाल। डिप्टी कलेक्टरों के प्रमोशन फिर अटक सकते हैं। इन अफसरों की डीपीसी के लिए बनी कमेटी के अध्यक्ष व गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएस दाणी गुरुवार से दस दिन के अवकाश पर जा रहे हैं। इसके अलावा डीपीसी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की तैयारी भी अधूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रमोशन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि एडिशनल कलेक्टर के 13 पदों को भरने के लिए डिप्टी कलेक्टरों की डीपीसी होना है, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है। इसे लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने पिछले माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को समय पर प्रमोशन मिल रहा है। ऐसे में एसएएस अफसर प्रमोशन में बहुत पिछड़ गए हैं।
एमपीपीएससी के माध्यम से आए कई एसएएस अफसर अभी तक एडिशनल कलेक्टर हैं, जबकि उन्हीं के बैच के एसपीएस अफसर एसपी बन गए हैं। गृह विभाग ने हाल ही में उप पुलिस अधीक्षकों को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन दे दिया है। सीएम और सीएस ने एसएएस संघ को आश्वासन दिया था कि एक माह में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, लेकिन जून में डीपीसी होने के आसार नहीं हैं।