आशीष खन्ना 9479510821/शुजालपुर। बीते रोज यहां एक वकील की मोटरसाइकल का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने डाकुओं की तरह चिट्ठी छोड़ी और जब संपर्क किया तो मोटरसाइकल को मुक्त करने के बदले में 10 हजार रुपए की मांग की।
गत रविवार वकील रितेष चौधरी के निवास चित्रांश नगर कालोनी में उनकी मोटर सायकल चोर दिन दहाडे उठाकर कर ले गये और जिस स्थान पर खडी थी वहां पर एक पर्चा छोड़ गए जिस पर मोबाईल नम्बर के साथ लिखा था कि 'मोटर सायकल के लिए सम्पर्क करें।'
उक्त फोन नम्बर पर जब वकील ने संपर्क किया तो चोर ने दस हजार रुपए कि मांग की। चोरों द्वारा गाडी उठाकर चिट्ठी छोडकर पैसे मांगना शुजालपुर में आम बात हो गई है। वकील रीतेश चौधरी ने पूरी घटना व बदमाश का मोबाईल नम्बर स्थानिय पुलिस को दिया परन्तु चार दिन बाद भी पुलिस बदमाश को ट्रेस नही कर पाई।
इस मामले को बदमाशों कि दिलेरी कहें या पुलिस की बदमाशों से सांठगांठ कि बदमाश वारदात करने के बाद अपना नम्बर देकर वसूली कर रहे है। भोपालसमाचार.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद शुजालपुर के वकील लामबंद हो गए हैं एवं स्थानीय पुलिस स्टाफ में मौजूद बदमाशों के सरपरस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए किसी बड़ी रणनीति की तैयारी कर रहे हैं।