गैरतगंज। रायसेन जिले में शासन द्वारा हाल ही में प्रारम्भ की गई अटल ज्योति अभियान के तहत 24 घंटे विद्युत प्रदाय योजना को अब खुद विद्युत विभाग फ्लाप करने में लगा हुआ है। विगत 4 जून को उधर मप्र के मुख्यमंत्री ने अटल ज्योति अभियान की शुरूआत की और उधर उसी समय से बिजली की भारी बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए। और रौशनी पूरी तरह गायब हो गई।
रायसेन जिले में प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय की अटल ज्योति अभियान योजना प्रारम्भ की गई है बाबजूद इसके बिजली की अव्यवस्थाऐं जारी है। अभियान प्रारम्भ होने से लेकर अब तक घंटो बिजली गायब रह रही है। अभियान की शुरूआत के दूसरे ही दिन 5 जून से लेकर 8 जून तक बिजली पूरी तरह गायब है। 24 घंटो में मात्र 4 से 5 घंटे बिजली ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रही है।
इन दिनों में तो बिजली कंपनी के स्थानीय कार्यालय ने सारी हदे पार कर दी। उपभोक्ताओं को बमुश्किल नाम मात्र की ही नियमित बिजली मिल सकी। विद्युत कंपनी के स्थानीय कार्यालय की हमेषा की तरह लापरवाही भी जारी है। तथा रखरखाव के नाम पर क्षेत्र में शून्य स्थिति है। इस तरह म.प्र. शासन 24 घंटे बिजली देने का दावा ठोक रही है तो विद्युत कंपनी शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहा है।
बरसात की नही कोई तैयारी
तहसील मुख्यालय में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बरसात के मौसम में निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय किए जाने की कोई तैयारी नही की गई है। नगर में आए दिन बिजली के तारों का टूटना, ट्रांसफारमरों में अक्सर फाल्ट होकर आग लगना, नियम विरूद्ध ढंग से खंबो पर खुले और टूटे फूटे बाक्सों में मीटरों का लटका होना सहित अन्य अव्यवस्थाऐं वर्षा काल में परेषानी का सबब बनेगी। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर से लापरवाह रहकर किसी घटना दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। इन अव्यवस्थाओं के चलते शासन की जनता को सुविधा देने वाली अतिमहत्वाकांक्षी अटल ज्योति अभियान योजना पर भी प्रष्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है।
फाल्ट के कारण जा रही बिजली
लाईनों में फाल्ट के चलते बिजली गुल हो रही है। सुधार कर सुचारू प्रदाय के प्रयास जारी है।
एससी बनछोड
जेई विद्युत मंपनी