भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने बैतूल जिले में आदिवासी युवतियों के कौमार्य परीक्षण की घटना को शिवराज सरकार के लिए शर्मनाक और कलंकित करने वाली घटना बताते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस घटना से आदिवासी समाज और प्रदेश की महिलाओं का घोर अपमान हुआ है। उन्होंने शिवराज सिंह चैहान से इसके लिए पूरे आदिवासी समाज से माफी मांगने को कहा है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में महिलाओं का सम्मान अब शिवराज सरकार में अब सुरक्षित नहीं रह गया है। श्री सिंह ने कहा कि इस पदेश में पिछले दस साल में शिवराज सिंह चैहान ने जिन वर्गों को लुभाने के लिए जितने दावे किये इसके उलट उन वर्गों का उतना ही अपमान हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी युवतियों का विवाह स्थल पर ही कौमार्य परीक्षण न केवल आदिवासी संस्कृति बल्कि प्रदेश की सभी महिलाओं का घोर अपमान है और इसके लिए शिवराज सरकार को माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंन कहा कि कार्यक्रम स्थल पर ही कौमार्य परीक्षण किया गया और अस्पताल तक ले जाने की जरूरत नहीं समझी गई जो बेहद शर्मनाक घटना है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं के अपमान के मामले में शिवराज सिंह चैहान प्रतिदिन नए इतिहास रच रहे हैं जो प्रदेश को कलंकित करने वाला है। आदिवासी सम्मान और नारी सम्मान का बखान कर अपने फोटो के होर्डिंग्स लगाने वाले शिवराज सिंह चैहान इस प्रदेश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में असफल साबित हुए है। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवतियों के कौमार्य परीक्षण की घटना से पूरा प्रदेश हतप्रभ है और पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि वास्तव में भाजपा सरकार समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील नहीं है और न ही उनके प्रति ईमानदार। यहीं कारण है कि इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित हो रही है और प्रदेश शर्मसार हो रहा है।