गैरतगंज। राकेश गौर। विद्युत कंपनी की मनमानी एवं मिलीभगत के चलते अब विभागीय शासकीय वाहनों को पानी ढोने के लिए किराए से लगा दिया गया है। वहीं शासकीय मद से इन वाहनों के नाम से हजारों के बिल बाउचर लगाकर राशि का आहरण भी किया जा रहा है।
मतलब विभाग द्वारा एक तीर से दो शिकार कर चांदी काट रहा है। रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील में बिजली कंपनी के कार्यालय का एक सरकारी वाहन होटलों पर पानी ढोने के काम में लगा हुआ है। बिजली विभाग इस ओर से बेखबर रहकर शासन की राशि के दुरूपयोग में अघोषित रूप से सहयोग कर रहा है।
बिजली कंपनी में शासकीय सामग्री के परिवहन के लिए लगा पिकअप वाहन क्रं. एमपी 04 जीए 4808 शुक्रवार शनिवार को बस स्टेण्ड स्थित होटल में पानी का परिवहन करते देखा गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने पानी ढोते हुए इस वाहन की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। तथा इस संबंध में स्थानीय बिजली कंपनी के जेई एससी बनछोड से बात की।
श्री बनछोड पहले तो ऐसी कोई जानकारी से इनकार करते रहे परन्तु बाद में उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से वाहन का नम्बर जानना चाहा। आष्चर्य का विषय है कि इस तरह से सरकारी वाहनों का विभाग के संरक्षण में ही दुरूपयोग किया जा रहा है।