मुरैना। बीच शहर से शुक्रवार को एक महिला का अपहरण हो गया। यह अपहरण एमएस रोड गोपालपुरा मस्जिद क्षेत्र की गली से तब किया गया, जब महिला अपनी बेटी को उर्दू पढऩे के लिए शिक्षिका के घर छोडऩे जा रही थी। अपहरण में एक रिश्तेदार युवक का हाथ बताया जाता है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला के परिजन की फरियाद पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी है, बल्कि टीआई ने कह दिया कि यह मामला घरेलू है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुरा मस्जिद गड्ढा क्षेत्र में रहने वाले आजाद खां की पत्नी नगमा शुक्रवार को दोपहर में अपनी पुत्री छोटी को लेकर पास ही गली में रहने वाली उर्दू विषय की शिक्षिका के घर पहुंचाने जा रहीं थी। बताया जाता है कि यहां गली में एक मारुति वैन से चार नकाबपोश बदमाश आए। इन लोगों ने छोटी को धक्का दिया और उसकी मां को मारुति वैन में पटककर फाटक बंद किया और गाड़ी ले भागे।
मां का अपहरण हो जाने पर छोटी रोते-रोते अपने घर पहुंची। उसने यह घटना घर के लोगों को बतायी। तब नगमा के घर के लोग इस मामले में रिपोर्ट लिखवाने सिटी कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।