भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि हम आडवाणी के बिना नहीं रह सकते। उन्होंने सहज होते हुए पत्रकारों से कहा कि हमें उम्मीद है कि वो मान जाएंगे और हड़बड़ाते हुए दिल्ली रवाना हो गईं। वो आज मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा है कि कि हम आपके बिना नहीं रह सकते। भोपाल में सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि वह आडवाणी के इस्तीफे से आहत हैं। दीदी सुषमा स्वराज उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं, उम्मीद है कि वह मान जाएंगे। उमा भारती स्वयं सोमवार को भोपाल से दिल्ली जा रही हैं और मंगलवार को आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगी।