तोमर ने नहीं मांगी माफी, जोगी ने जड़ दिया कोर्टकेस

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मानहानि का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए कोर्ट में परिवाद दायर किया है। सोमवार को उन्होंने कोर्ट में हाजिर होकर परिवाद दायर किया। इस मामले की अगली पेशी अब 1 जुलाई होगी। इसके पहले जोगी भाजपा के प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा के खिलाफ भी मानहानि का प्रकरण दर्ज करा चुके हैं।

नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं को लेकर पिछले दिनों ग्वालियर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा था कि घटना के बाद जोगी रुदन कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे जोगी का षड्यंत्र है। इस मामले में जोगी ने पहले ही कह दिया था कि वे तोमर के इस बयान से वे काफी आहत हैं और उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

जोगी ने अपने वकील एसके फरहान के माध्यम से तोमर को नोटिस भी भेजी थी, जिसमें 15 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन तोमर की तरफ कोई माफी नहीं मांगी गई। इससे नाराज जोगी अपने वकील एसके फरहान, हासिम खान, अशोक शर्मा और गवाहों के साथ सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष दुबे की कोर्ट में हाजिर हुए और श्री तोमर के खिलाफ परिवाद दायर किया। इसमें उन्होंने आईटी एक्ट और धारा 500 के तहत केस किया है।

जोगी ने कोर्ट के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अपील की है। फिलहाल कोर्ट में श्री जोगी का प्रारंभिक बयान हो चुका है। वहीं गवाहों का बयान 1 जुलाई को होगा। कोर्ट में जोगी के वकील ने एक और परिवाद दायर किया है, इसमें बताया गया कि जोगी की तबीयत ठीक नहीं रहती है। ऐसे में उनके केस के संबंध में उनके वकील अदालत में हाजिर होंगे। कोर्ट ने इस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!