शिवराज ने दी मोदी को बधाई, कहा 'मिलकर करेंगे कांग्रेस की झंपिंग झापांग'

पणजी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी की केन्द्रीय चुनाव प्रचार अभियान समिति की बागडोर सौंपे जाने का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है और कहा है कि सभी मिलकर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को फतह करेंगे।

मोदी को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि वह मोदी को बधाई देते हैं। यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय है और सभी नेता मिलकर पार्टी को विजय पथ पर आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता शीर्ष नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की छत्रछाया में पले बढ़े हैं और उनका आर्शिवाद सबके साथ है। पार्टी उनके मार्गदर्शन में काम करती रहेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी मोदी को बधाई देते हुए कहा कि इस निर्णय से आने वाले चुनावों में पार्टी को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी अब युवा शक्ति और अनुभव दोनों के आधार पर चुनाव में उतरेगी और निश्चित रूस से उसे जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहेगा और पार्टी उनके बताए रास्ते पर ही आगे बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने हाल ही में मोदी की तुलना में शिवराज सिंह चौहान के कामकाज की अधिक प्रशंसा कर एक नई बहस छेड दी थी। इसे आडवाणी द्वारा शिवराज सिंह चौहान को मोदी की टक्कर में उतारने के रूप में देखा जा रहा था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!