भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने आज मध्यप्रदेश के अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के लिए मंहगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए। यह भत्ता दिनांक 1 जनवरी 2013 से ही दिया जाएगा एवं मूल वेतन का 188 प्रतिशत होगा।
अपर सचिव वित्त विभाग मिलिंद वाइकर के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के अध्यापक संवर्ग को 1 जनवरी 13 से उनके मूलवेतन का 188 प्रतिशत एवं 1 अप्रैल 2013 से 80 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को दिनांक 1 जनवरी 2013 से उनके मूलवेतन का 188 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय होगा।
सनद रहे कि पूर्व में मध्यप्रदेश शासन के कुछ चतुर अफसरों ने यह भत्ता भुगतान 1 अप्रैल 2013 से देने की योजना बनाई थी परंतु कर्मचारियों द्वारा एकसुर में किए गए विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर आई और अंतत: कर्मचारियों की जेब कटने से बच गई।