भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री वीरप्पा मोईली को पत्र लिखकर भोपाल शहर में पाइप लाइन के जरिये घरेलू, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये ईंधन देने की सुविधा के लिये शीघ्र कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है।
श्री गौर ने कहा है कि मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर इंदौर, ग्वालियर एवं देवास में सीएनजी/पीएनजी की आपूर्ति अवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा की जा रही है। इन शहरों में जन-सामान्य ने इस सुविधा के लिये पर्याप्त रुचि दिखाई है। इसी तरह की सुविधा भोपाल शहर की लगभग 20 लाख आबादी को उपलब्ध होती है तो नागरिकों को स्वच्छ एवं किफायती ईंधन मिल सकेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि भोपाल शहर को नजदीक से गुजरने वाली जगोती-पीथमपुर पाइप लाइन में ब्यावरा पर मुख्य गैस ग्रिड से जोड़ा जाये तथा आवश्यक अनुमतियाँ पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड द्वारा दी जाये।
श्री गौर ने कहा कि इस कार्य में राज्य शासन द्वारा आवश्यक समस्त सहयोग जैसे मदर स्टेशन के लिये भूमि आवंटन तथा पाइप लाइन बिछाने की स्थानीय प्रशासन की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने इस कार्य के लिये सभी आवश्यक औपचारिकताएँ शीघ्र प्रारंभ किये जाने की बात कही।