भोपाल। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े द्वारा बताया गया है कि भोपाल जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मेर्टिक और प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति की राशि आधार कार्ड पर आधारित सीधे बैंक खाते जमा करने की योजना जुलाई 2013 से प्रारंभ की जा रही है।
इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग बी ब्लाक पुराना सचिवालय भोपाल सभी पात्र विद्यार्थियों को अपनी संस्थाओं के माध्यम से स्वयं सीधे ही बैंक खाता नंबर, आधार नम्बर, पंजीयन नंबर (आई.डी.नंबर), अपना नाम, संस्था का नाम, कोर्स, जाति व पता आदि की जानकारी तत्काल ईमेल actwpmsbhopal@gmail.com पर उपलब्ध करा दें।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा बताया गया कि पात्र विद्यार्थी सीधे भी जिले के ईमेल एड्रेस पर अपनी जानकारी भेज सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की जानकारी समय पर प्राप्त होगी उन्हें इस योजना का लाभ शीघ्र प्रदान किया जा सकेगा। इस जानकारी के संकलन के लिए जिले के अधीक्षक, अधीक्षिकाओं को भी निर्देशित कर संस्थाओं में भेजा जा रहा है।