भोपाल। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सात सदस्यीय दल के साथ हरिद्वार पहुंच गए हैं। हरिद्वार में शांति कुंज में मध्यप्रदेश का कंट्रोल-रूम बनाया गया है। कंट्रोल-रूम में तीर्थ-यात्रियों के लिए भोजन और उनके वापसी की टिकट सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
कंट्रोल-रूम से मंत्री शर्मा उत्तराखंड में विभिन्न स्थलों पर फंसे मध्यप्रदेश के तीर्थ-यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर निकालने के लिए समुचित कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर शर्मा तीर्थ-यात्रियों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं। चारधाम यात्रा में फंसे यात्रियों के परिजन, जो उत्तराखंड में उन्हें खोजने गए हैं, उनके साथ भी यह दल समन्वय कर रहा है। प्रदेश के जो भी यात्री देहरादून या हरिद्वार वापस आ रहे हैं, उन्हें समुचित सहयोग करते हुए वापसी की व्यवस्था मध्यप्रदेश का यह दल कर रहा है। भोपाल, दिल्ली और अन्य स्थानों के कंट्रोल-रूम से फंसे हुए यात्रियों के बारे में मिलने वाली जानकारियों को उत्तराखंड प्रशासन तक पहुंचाकर तीर्थ-यात्रियों को निकालने और उन्हें सकुशल वापस लाने का प्रयास दल द्वारा किया जा रहा है।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा है कि हरिद्वार पहुंचे दल के अधिकारियों से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया जा सकता है। दल के साथ गए चिकित्सकों को तीर्थ-यात्रियों के उपचार के लिये हॉस्पिटल में तैनात किया गया है। विशेष दल में शामिल अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय गोयल (मोबा नं. 0719007400), भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद वर्मा (मोबा नं. 09752271777), उमाशंकर भार्गव (मोबा नं. 09425168757), तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव (मोबा नं. 09425493131), कम्पनी कमांडर रंजीत राठौर, जनसंपर्क मंत्री के निज सचिव दिधेन्द्र भार्गव (मोबा नं. 09425026197) शामिल है।