भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में पुलिस अफसर को विभाग के लोकायुक्त दस्ते ने सोमवार को रंगे हाथों धर दबोचा, जब वह एक शिकायत को रफा-दफा करने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि नजदीकी धार जिले की डेहरी पुलिस चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात उपनिरीक्षक आरआर बड़ोले को क्षेत्रीय रहवासी फिरोज कमालुद्दीन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक डेहरी पुलिस चौकी में चार जून को फिरोज के खिलाफ एक शख्स ने गैस सिलेंडर के लेन-देन के विवाद में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर बड़ोले ने फिरोज को इसी दिन पुलिस चौकी बुलाया और शिकायत को रफा-दफा करने के बदले 9,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
सूत्रों ने बताया कि बड़ोले ने फिरोज को कथित तौर पर धमकी भी दी कि अगर उसने उसे रिश्वत नहीं दी, तो वह उसे पकड़कर हवालात में बंद कर देगा।
सूत्रों ने बताया कि बड़ोले रिश्वत की पहली किश्त के रूप में फिरोज से 3,000 रुपये ऐंठ चुका था. इस बारे में शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा, जब वह शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 6,000 रुपये ले रहा था।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।