भोपाल। सुल्तानिया जनाना अस्पताल में 24 जून रविवार देर शाम को हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन एम्पलाइज एसोसिएशन की हुई बैठक में प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए हरी झंडी मिल गई है।
सुल्तानिया अस्पताल में दोपहर करीब ढाई बजे प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 2 जुलाई मंगलवार को वल्लभ भवन के सामने मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन कर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप किया जाएगा। बैठक में अम्बर सिंह चौहान, वीरा मलिक, राजेन्द्र तिवारी, सुमन शिंदे सहित करीब 150 नर्सेस एवं कर्मचारियों सहित संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।