नई दिल्ली। कांग्रेस के मुखर नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवानी के कल के बयान पर आज चुटकी लेते हुए कहा कि संघ परिवार में जोरदार गृह युध्द छिड़ा है।
श्री अडवानी ने कल ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए उन्हें विकास के मामले में श्री मोदी से आगे बताया था।
श्री अडवानी ने श्री चौहान की विनम्रता की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से भी की थी। श्री तिवारी ने आज सुबह ही अपने टि्वटर पर इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी राजनीतिक टिप्पनी की। उन्होंने कहा, यह अडवानी की जुबानी भाजपा की कहानी है। इसमें चौहान बनाम मोदी है, बनाम राजनाथ जी बनाम सुषमा जी बनाम जेटली जी बनाम गडकरी जी बनाम आरएसएस बनाम बीजेपी है।
कांग्रेस नेता ने इस कलह का निष्कर्ष पेश करते हुए कहा, यह तो परिवार में छिड़ा सिविल वार है। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी में चल रही नेतृत्व की कशमकश को बहुत बारीक नजर से देख रही है और वह इसके 2014 के आम चुनावों पर पड़ने वाले प्रभावों का भी बारीकी से आकलन कर रही है।