मैं लक्ष्मीकांत से भिड़ने को तैयार हूं, भूरिया को शिवराज से लड़ना चाहिए: लक्ष्मण सिंह

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुज एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इस सुझाव से सहमत हैं कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को भाजपा के दिग्गजों के खिलाफ चुनाव लडऩा चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे खुद मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ सिरोंज से चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में माना कि यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ें तो मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा।

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शनिवार को हुई प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में नेताओं ने नीचे की इकाइयों को मजबूत करने की जरूरत बताई है और अब इस दिशा में काम होगा। सिंह ने बताया कि वे अपने अग्रज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ सोमवार को रायपुर जाएंगे।

तीन दिन के छत्तीसगढ प्रवास के दौरान वे नक्सली हमले में मारे गए नेताओं व कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने से सहमत नहीं है। हमें नक्सलियों को चर्चा के माध्यम से बुलेट की बजाय बेलेट का रास्ता अपनाने पर राजी करना चाहिए।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!