नौकरी नहीं दे सकते तो क्या, 80 हजार युवाओं को क्रिकेट मैच खिला चुकी है भाजपा

भोपाल। मध्यप्रदेश के नाराज युवाओं को मनाने का उपक्रम लगातार जारी है। 2008 में शिवराज सिंह द्वारा प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे से पलट जाने के बाद उन्हें 25 लाख रुपए लोन की पेशकश की गई परंतु जब इससे भी बात नहीं बनी तो युवा मोर्चा उन्हें क्रिकेट खिला रहा है।

युवा मोर्चा की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 80 हजार युवा क्रिकेट मैच में हिस्सा ले चुके हैं। अब तक 6123 मैच हो चुके हैं। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य और मैच के प्रदेश संयोजक दीपक जैन के मुताबिक 635 मंडलों की टीम के जरिये करीब 80 हजार युवा हिस्सा ले चुके हैं। मंडलों से जीतकर आई टीमों के मैच 2 जून से जिलास्तर पर शुरू हुए हैं जो 5 जून तक चलेंगे। जिले से जीतने वाली टीमों का 7 और 8 जून को संभाग स्तर पर आमना-सामना होगा। 11 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर आदि की उपस्थिति में फाइनल मैच होगा।

कुल मिलाकर इस आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब क्या करें कहीं से तो जोश भरें, कुछ तो पोजिटिव हो जाए। नौकरी नहीं दे पाए, लोन भी नहीं दिला पाए अब क्रिकेट ही खिला लो, शायद कुछ वोट जीत जाएं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!