भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाबी हमले के लिए तैयार रहें। इस दौरान डरें नहीं, बल्कि आक्रामकता से जवाब दें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने निवास पर शाम 7 बजे बुलाई गई बैठक में अनंत कुमार ने कहा कि सभी मंत्री अपने स्तर पर अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में तैयारी करें।
विधानसभा में विधायकों द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों के पूरे जवाब दें। अनंत ने यहां तक कह दिया कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर मंत्री मौन क्यों रहते हैं? खुलकर मुख्यमंत्री की प्रशंसा क्यों नहीं करते? जब बीपीएल हितग्राहियों का बिजली बिल का बकाया माफ किया था तो जगह-जगह उनका स्वागत होना चाहिए था। हाल ही में जो अनाज उत्पादन में ग्रोथ मिली है, उसके संबंध में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर प्रचारित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आशीर्वाद यात्रा के संबंध में अनंत कुमार ने कहा कि सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां करें। उन्होंने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुने और समाधान करें। बैठक में ट्रेफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे 500-500 के चालान को लेकर आपत्ति की गई।
भोपाल के एक मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पुलिस चालान काट रही है, उससे संदेश गलत जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा को निर्देश दिया कि इसके लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस दौरान अधिकतम जुर्माना सौ रुपए करने का सुझाव दिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी उपस्थित थे।